कुरुक्षेत्र: राजस्थानी दाल बाटी की बात करें तो यहां लगे राजस्थानी फूड स्टॉल पर भी लोगों की भीड़ इसे खाने के लिए बढ़ रही है और यहां हरियाणा के लोगों को अपने पड़ोसी राज्य राजस्थान का दाल बाटी चूरमा, मूंग हलवा और मिठो चूरमें से बने लड्डू भी काफी पसंद आ रहे हैं.
राजस्थानी फूड्स स्टाल के मालिक ने बताया कि यहां वह हर साल आते हैं और यहां उनके द्वारा बनाए व्यंजन लोगों को काफी पसंद आते हैं. पिछली बार जो पर्यटक यहां आए थे, वह आकर खुद यहां हमारे स्टाल के बार में पूछते हैं और स्टॉल पर पहुंचकर खाने का आनंद उठाते हैं.