हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, बागवानी फसलों में हो सकता है नुकसान - कुरुक्षेत्र में बारिश

कुरुक्षेत्र में बारिश ने किसानों की मुश्किलों बढ़ा दी हैं. लगातार हो रही बारिश बागवानी फसलों को काफी नुकसान हो रहा है.

rain effects on crops in kurukshetra
rain effects on crops in kurukshetra

By

Published : Jan 7, 2020, 10:13 PM IST

कुरुक्षेत्र:प्रदेश में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. जिससे ठंड बढ़ गई है. अचानक बढ़ी इस ठंड से कुछ किसानों को फायदा हो रहा है तो वहीं कुछ को नुकसान भी हो रहा है.

गन्ने और गेंहू के लिए वरदान बारिश

प्रदेश में गेहूं और गन्ने की फसल के लिए ये बारिश वरदान साबित हो रही है. वहीं बात सरसों, आलू, टमाटर इन फसलों की करें तो इस बारिश और बढ़ी ठंड से काफी परेशानी हो रही है. तेज ठंड से आलू की आल (पत्ती), टमाटर के पत्ते पर काफी असर हो रहा है. जिससे किसानों को चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं.

लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाए किसानों की मुश्किलें, देखें वीडियो

बारिश से किसानों को हो रही परेशानी

किसानों का कहना है कि अगर इस तरह से ही ठंड पड़ती रही तो आलू के किसानों को ज्यादा परेशानी होगी. वहीं पकी हुई सरसों फिर से कुल्ले फोड़ने लग जाएगी. जिससे सरसों के उत्पादन में काफी कमी आएगी. वहीं आलू भी बर्बाद हो रहा. अगर मौसम ऐसा ही रहा तो किसनों का अपना परिवार पालना भी मुश्किल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:- सिरसा रोडवेज कर्मचारियों की तैयारी पूरी, 8 जनवरी को होगी राष्ट्रव्यापी हड़ताल

कैसे करें बागवानी फसलों की सुरक्षा ?

बागवानी फसलों को तेज ठंड और ज्यादा बारिश दोनों से नुकसान का खतरा रहता है, ऐसे में किसान फसल से पानी निकलने के उचित व्यवस्था रखें. अगर पाला जमने की स्थिति पैदा हो तो हल्की सिंचाई की व्यवस्था भी रखें. इसके अलावा किसान फसलों पर धान का पुआल डालकर भी फसलों को तेज ठंड से बचा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details