कुरुक्षेत्र:जिले के शाहाबाद में घरेलू गैस सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में न मिलने की शिकायतों को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहायक अधिकारी हरजीत सिंह संधू के नेतृत्व में दुकानों व ढाबों पर छापेमारी की गई. अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी करते हुए 12 घरेलू गैस सिलेंडर अपने कब्जे में किया.
दुकानों पर की गई छापेमारी
जांच टीम ने पकड़े गए दुकानदारों पर हालांकि किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई और जुर्माना नहीं किया. अधिकारी हरजीत सिंह संधू ने सभी दुकानदारों को सोमवार तक का समय दिया कि व्यवसायिक गैस सिलेंडर का प्रयोग करें. इस दौरान हरजीत सिंह संधू ने बताया कि हलके मे घरेलू गैस न मिलने की लगातार शिकायतें आ रही थी. ज्यादातर ढाबों और मिठाई की दुकानों पर घरेलू गैस सिलेंडर का दुरुपयोग हो रहा था. जिसके चलते यह छापेमारी की गई है.