हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

शाहाबाद: दुकानों और ढाबों पर खाद्य विभाग की छापेमारी, 12 घरेलू सिलेंडर जब्त - raids on dhabas and shops shahabad

जिले के शाहाबाद में घरेलू गैस सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में न मिलने की शिकायतों को लेकर की गई छापेमारी.

raids on dhabas and shops in shahabad
दुकानों और ढाबों पर खाद्य विभाग की छापेमारी,

By

Published : Dec 20, 2019, 8:13 AM IST

कुरुक्षेत्र:जिले के शाहाबाद में घरेलू गैस सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में न मिलने की शिकायतों को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहायक अधिकारी हरजीत सिंह संधू के नेतृत्व में दुकानों व ढाबों पर छापेमारी की गई. अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी करते हुए 12 घरेलू गैस सिलेंडर अपने कब्जे में किया.

दुकानों और ढाबों पर खाद्य विभाग की छापेमारी

दुकानों पर की गई छापेमारी
जांच टीम ने पकड़े गए दुकानदारों पर हालांकि किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई और जुर्माना नहीं किया. अधिकारी हरजीत सिंह संधू ने सभी दुकानदारों को सोमवार तक का समय दिया कि व्यवसायिक गैस सिलेंडर का प्रयोग करें. इस दौरान हरजीत सिंह संधू ने बताया कि हलके मे घरेलू गैस न मिलने की लगातार शिकायतें आ रही थी. ज्यादातर ढाबों और मिठाई की दुकानों पर घरेलू गैस सिलेंडर का दुरुपयोग हो रहा था. जिसके चलते यह छापेमारी की गई है.

व्यवसायिक सिलेंडरों का प्रयोग करने की अपील
उन्होंने बताया कि अभी तक 10-12 जगहों पर छापेमारी की गई है और भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी. उन्होंने सभी संस्थानों से अपील की कि घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग न कर व्यावसायिक सिलेंडरों का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें: CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, तीन की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल, इंटरनेट सेवा बैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details