कुरुक्षेत्र: प्रदेशभर में पीटीआई टीचर्स का विरोध प्रदर्शन जारी है. पिहोवा उपमंडल की अनाज मंडी में पीटीआई ने खेल मंत्री संदीप सिंह का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया.
बताया जा रहा है कि पीटीआई टीचर्स हरियाणा शारिरिक शिक्षक संघर्ष समिति के तले खेल मंत्री संदीप सिंह को अपना ज्ञापन देना चाहते थे. लेकिन ना तो खेल मंत्री आए और ना ही उनका कोई प्रतिनिधि आया. जिसके चलते गुस्साए शिक्षकों ने खेल मंत्री का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज किया.
पिहोवा में पीटीआई शिक्षकों ने फूंका खेल मंत्री का पुतला उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अदालत में उनके मामले ठीक से पैरवी नहीं की गई. जिसके चलते वो सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि वो अपना हक लेने के लिए किसी भी कदर प्रदर्शन से गुरेज नहीं करेंगे चाहे सरकार उनपर गोली चला ले और चाहे उनकी लाठी डंडों से पिटाई कर ले. वहीं इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए मौके पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़िए:प्रदेश के किसानों को राहत, स्टाम्प ड्यूटी 2,000 रुपये से कम करके मात्र 100 रुपये हुई