हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बाद अब मैदानों में पसीना बहा रहे खिलाड़ी, हरियाणा में जल्द शुरू होंगे खेल - कुरुक्षेत्र खेल स्टेडियम अपडेट

अनलॉक के बाद एक फिर कुरुक्षेत्र खेल स्टेडियम में खिलाड़ी सुबह और शाम प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन के बाद मैदान में पसीना बहाने वाले खिलाड़ी महीनों तक घरों में कैद हो गए थे.

players are back for the practice in sports stadium in kurushetra
मैदान में पसीना बहा रहे खिलाड़ी, हरियाणा में जल्द शुरू होंगे खेल- ये रिपोर्ट देखिए

By

Published : Oct 27, 2020, 1:28 PM IST

कुरुक्षेत्र:कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया. इस वायरस के कारण दुनिया जैसे थम सी गई. कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां कोरोना का प्रभाव न पड़ा हो. खेल जगत भी इससे अछूता नहीं रहा है. स्टेडियम सूने पड़े थे और मैदान में पसीना बहाने वाले खिलाड़ी महीनों तक घरों में कैद रहे. अनलॉक के बाद अब धीरे-धीरे खेल के मैदानों में रौनक लौट रही है. सुबह और शाम के वक्त खिलाड़ी स्टेडियम में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.

लॉकडाउन ने लगा दिया था खेलों पर लॉक

कुरुक्षेत्र के सेक्टर 7 में बने खेल स्टेडियम में अब खिलाड़ियों की चहल कदमी साफ देखी जा सकती है. जिला स्पोर्ट्स ऑफिसर बलबीर सिंह की माने तो लॉकडाउन ने खेलों पर लॉक लगा दिया था. मैदान पर पसीना वाले खिलाड़ी घरों में कैद होने को मजबूर हो गए थे. इस दौरान खिलाड़ियों की फीटनेस पर काफी दुष्परिणाम देखने को मिला.

मैदान में पसीना बहा रहे खिलाड़ी, हरियाणा में जल्द शुरू होंगे खेल- ये रिपोर्ट देखिए

खेल के मैदान में एक बार फिर लौट रहे खिलाड़ी

अनलॉक के बाद खेल मंत्री संदीप सिंह ने कोरोना गाइड लाइन के अनुसार खिलाड़ियों को स्टेडियम में प्रैक्टिस करने की अनुमति दे दी थी. लेकिन शुरू में खिलाड़ी खुद ही प्रैक्टिस करते थे. उनके लिए कोच की व्यवस्था नहीं की गई थी.

हरियाणा दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

खैर खिलाड़ी अब वापस मैदान में आ गए हैं और खेल आयोजनों में अपने जौहर दिखाने के लिए बेताब हैं. जिसकी शुरूआत एक नवंबर यानी हरियाणा दिवस के मौके से की जाएगी.इस दिन से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू किया जाएगा. हरियाणा दिवस के दिन आठ खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. जिनके लिए खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:छात्रा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, दोस्ती करने का बना रहा था दबाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details