हरियाणा

haryana

कुरुक्षेत्र: 87 हजार यूज हो चुकी पॉलीथिन से बनाया कछुआ, प्लास्टिक यूज़ नहीं करने का संदेश

By

Published : Nov 17, 2019, 11:29 PM IST

कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर 87 हजार यूज हो चुकी पॉलीथिन से कछुआ बनाया गया है. ये कछुआ बनाकर देश और दुनिया को प्लास्टिक नहीं यूज करने का संदेश दिया गया है.

Plastic turtle kurukshetra

कुरुक्षेत्र: जिले की एक छात्रा ने सिंगल हैंड यूज प्लास्टिक बैग का एक विशालकाय कछुआ बनाकर देश और दुनिया को प्लास्टिक नहीं यूज करने का संदेश दिया है.

87,297 यूज किए हुए प्लास्टिक बैग से बनाया गया कछुआ

कुरुक्षेत्र निवासी रितु और एनआईसी के 100 सक्षम युवा साथियों की टीम ने ये आकृति बनाई है. खास बात ये रही कि कछुआ प्रयोग हो चुके सिर्फ कैरीबैग, थिन प्लास्टिक से तैयार किया गया है. टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया था. गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के नियमों और गाइडलाइंस को फालो किया. रितु ने लगभग 87,297 यूज किए हुए प्लास्टिक बैग से इस कछुए को बनाया है.

87 हजार यूज हो चुकी पॉलीथिन से बनाया कछुआ, देखें वीडियो

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया गया

पॉलीथिन प्रयोग न करने का संदेश देते हुए प्लास्टिक कैरी बैग से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया. यूज्ड प्लास्टिक बैग से विश्व का सबसे बड़ा स्कल्पचर कछुए के रूप में बनाकर सिंगापुर में 21 अप्रैल 2012 को बने ऑक्टोपस की आकृति के रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया.

रितु ने बताया कि मनुष्य ही नहीं पानी में रहने वाले सभी जीव इस प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से नहीं बच पा रहे हैं. इसके जलने से उठने वाले धुएं से कैंसर जैसी बड़ी बीमारी जन्म लेती है.

रितु ने बताया कि स्टेचू में जो पॉलिथीन लगाए हैं. वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए गवाहों के सामने वीडियो भी हुई है और हम वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज जरूर करवाएंगे और साथ ही गीता जयंती के बाद इस कछुए पर लगे प्लास्टिक बैग को सीमेंट फैक्ट्री में दिया जाएगा और लोहे के आधार को किसी पार्क में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- रितु फोगाट का MMA में विजयी आगाज, विरोधी खिलाड़ी को किया नॉकआउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details