कुरुक्षेत्र:पूरे प्रदेश में जहां सरकार स्कूलों को लगातार निर्देश जारी कर रही है कि कोरोना काल के दौरान जो लोग दाखिले की फीस और दूसरे चार्जेस नहीं दे पाए हैं उनसे केवल ट्यूशन फीस ली जाए पर अब भी कुछ स्कूल मनमाने ढंग से अभिभावकों से फीस वसूल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-महेंद्रगढ़ का ये स्कूल कीचड़ का दरिया है, कोरोना के सताए बच्चे अब सिस्टम की मार झेल रहे हैं
इसी बात से खफा अभिभावकों ने कुरुक्षेत्र में लघु सचिवालय में पहुंचकर पहले नारेबाजी की और उसके बाद अनावश्यक रूप से बढ़ाई गई फीस वापस लेने के लिए और अनावश्यक रूप से दूसरे शुल्क वसूलने के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा.
कुरुक्षेत्र में फीस को लेकर अभिभावकों ने निजी स्कूलों के खिलाफ किया प्रदर्शन अभिभावकों ने आरोप लगाया कि कुछ स्कूल जो हैं वे अलग-अलग चार्जेस के नाम पर अविभावकों को परेशान कर रहे हैं. वे अब तक जिला उपायुक्त और स्थानीय सांसद समेत अनेक अधिकारियों से मिल चुके हैं जहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कई अविभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब कुछ जिला शिक्षा अधिकारी और प्राइवेट स्कूलों की मिलीभगत से चल रहा है.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में 15 दिनों से 100 के आसपास है एक्यूआई, वाहनों की बढ़ती संख्या से बढ़ रहा प्रदूषण