कुरुक्षेत्र:अनाज मंडियों में धान की खरीद शुरू नहीं होने के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. बताया जा रहा है कि पिछले 7 दिनों से धान की खरीद नहीं की जा रही थी. जिसको लेकर किसानों में रोष देखने को मिल रहा था. हाल ही में राइस मिल अधिकारियों ने प्रशासन के अधिकारियो के साथ बैठक की गई. इस बैठक में राइस मिल की सभी मांगो को मान लिया गया.
कुरुक्षेत्र में राइस मिलर्स ने की धान की खरीद शुरू
कुरुक्षेत्र की अनाज मंडियों में धान की खरीद नहीं होने के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से धान की नहीं की जा रही थी. हाल ही में राइस मिलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन ज्वैल सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि धान की खरीद शनिवार से शुरू कर दी जाएगी.
कुरुक्षेत्र में राइस मिलर्स ने की धान की खरीद शुरू
राइस मिलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन ज्वैल सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि राइस मिल की सभी मांगों को मान लिया गया है. अब मंडियों के अंदर धान की खरीद शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि धान की खरीद को लेकर वो सरकार का पूर्ण सहयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें:अंबाला मंडी में बदइंतजामी! ई-खरीद पोर्टल नहीं चलने से गेट पास के लिए लाइन में खड़े किसान