कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस ने बुधवार को एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी मिनटों में फोनपे या अन्य ऑनलाइन माध्यम से लोगों को लिंक भेजकर उनके खाते से लाखों रुपये साफ कर देता था.
इस शातिर साइबर ठग ने कुरुक्षेत्र के एक व्यक्ति के खाते से मिनटों में साढ़े तीन लाख रुपये गायब कर दिए थे. कुरुक्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र तोमर ने मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श थाना कुरुक्षेत्र में एक उपभोक्ता ने ऑनलाइन 3.30 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया था.