हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कुरुक्षेत्र में शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, मिनटों में खाते से उड़ा देता था लाखों रुपये - कुरुक्षेत्र साइबर ठग गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र पुलिस ने एक शातिर साइबर ठग को काबू किया है. वहीं साइबर ठगी करने वाले इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

kurukshetra cyber thug arrested
kurukshetra cyber thug arrested

By

Published : Mar 17, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:03 PM IST

कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस ने बुधवार को एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी मिनटों में फोनपे या अन्य ऑनलाइन माध्यम से लोगों को लिंक भेजकर उनके खाते से लाखों रुपये साफ कर देता था.

इस शातिर साइबर ठग ने कुरुक्षेत्र के एक व्यक्ति के खाते से मिनटों में साढ़े तीन लाख रुपये गायब कर दिए थे. कुरुक्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र तोमर ने मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श थाना कुरुक्षेत्र में एक उपभोक्ता ने ऑनलाइन 3.30 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया था.

ये भी पढे़ं-नूंह में एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 8 साल से था फरार

मामले की पड़ताल करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जबकि इसके अन्य साथी फरार हैं. जिनकी तलाश जारी है. उन्होंने लोगों को साइबर ठगों से सचेत रहने की सलाह दी है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details