कुरुक्षेत्र:धर्मनगरी के हल्का शाहबाद मारकंडा में एसडीएम डॉ. किरण सिंह ने मोहड़ी के पास मेन जीटी रोड पर स्थित एक निजी होटल कंट्रीवुड में रेड की, जहां पर 3 शादियों के लिए अलग-अलग बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रम चल रहे थे. बताया जा रहा है कि इन 3 शादियों में से सिर्फ एक शादी की परमिशन प्रशासन से ली गई थी. अन्य दो शादी कार्यक्रम बिना प्रशासन की परमिशन के आयोजित किया गया था.
इस दौरान एसडीएम ने तीनों कार्यक्रमों का निरीक्षण कर दो शादी की प्रशासन को सूचना ना देने और अनुमति ना लेने के बारे में होटल मालिक को नोटिस जारी करने की बात कही, साथ ही कार्यक्रम में आए मेहमानों से आरोग्य सेतु एप के बारे में पूछा, तो पता लगा कि कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया हुआ था. जिसके बाद एसडीएम ने सभी के फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया.