चंडीगढ़: हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं. चुनाव प्रचार में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जनता से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं. मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी की कुरुक्षेत्र में रैली के बाद आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हरियाणा में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे.
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोटों की अपील करेंगे. बता दें कि लाडवा से बीजेपी ने पवन सैनी को मैदान में उतारा है. नितिन गडकरी 1.15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि लाडवा विधानसभा सीट में कांग्रेस ने मेवा सिंह को टिकट दिया है. वहीं इनेलो ने सपना बड़शामी को मैदान में उतारा है.
अमित शाह की चार चुनावी जनसभा
आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा में ताबड़तोड़ चार चुनाव जनसभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोटों की अपील करेंगे.
- अमित शाह की पहली जनसभा दोपहर 12 बजे फरीदाबाद जिले की तिगांव विधानसभा में होगी.
- दूसरी जनसभा दोपहर 1 बजे समालखा विधानसभा में होगी
- तीसरी जनसभा बहादुरगढ़ विधानसभा में होगी
- चौथी जनसभा गुरुग्राम में होगी.