कुरुक्षेत्र: कोरोना के कहर से देश को बचान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश को लॉकडाउन करने का फैसला लेना पड़ा. वहीं लॉकडाउन के दौरान क्या अमीर और क्या गरीब सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. वहीं इस संकट की घड़ी में सिख समाज के लोग आगे आकर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहें हैं.
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पिपली गुरुद्वारा साहिब में नीलधारी संप्रदाय के लोगों ने एक अनोखी पहल शुरू की है. नीलधारी संप्रदाय के लोगों द्वार प्रतिदिन करीब 1500 जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन बनाया जा रहा है. साथ ही भोजन को पैक करके गाड़ियों की सहायता से लोगों के घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इस महामारी के दौर में लोगों को भोजन करा कर सामाजिक संस्थाओं द्वारा मानवता की मिशाल पेश की जा रही है.