कुरुक्षेत्र: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जहां किसान का आंदोलन लगातार जारी है. वहीं बीजेपी के मंत्री और सांसद लगातार सरकार का बचाव करते हुए इन कानूनों को किसानों के लिए फायदेमंद बता रहे हैं. अब बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए तीन कृषि कानून बनाए हैं. ये कृषि कानून किसानों के लिए फायदेमंद हैं.
सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपये, पीएम फसल बीमा योजना के जरिए किसानों को जोखिम फ्री करने, कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी देने, खाद के लिए लगने वाली लाइनों से निजात दिलाकर नीम कोटिड यूरिया उपलब्ध करवाने, पीएम सिंचाई योजना के तहत ड्रिप और टपका सिंचाई के लिए सब्सिडी देने, हर वर्ष एमएसपी बढ़ाकर किसानों को मजबूत करने का काम किया है.
ये भी पढ़ें-प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन से होती हैं ज्यादा डिलीवरी, क्या हैं सरकारी अस्पताल के आंकड़े? देखिए