हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कांग्रेस पार्टी हमेशा आतंकवादियों की समर्थक रही है: नायब सिंह सैनी - हरियाणा समाचार

पाकिस्तान और एयर स्ट्राइक पर दिए कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस बैकफुट पर है.

नायब सिंह सैनी, राज्यमंत्री, हरियाणा

By

Published : Mar 24, 2019, 8:22 AM IST

कुरुक्षेत्र: पाकिस्तान और एयर स्ट्राइक पर दिए कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस बैकफुट पर है. बीजेपी नेता कांग्रेस को इस बयान पर घेर रहे हैं. हरियाणा के राज्यमंत्री और बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पार्टी को आतंकवाद और पाकिस्तानियों का समर्थक बता दिया है.

नायब सिंह सैनी, राज्यमंत्री, हरियाणा

कुरुक्षेत्र में शनिवार को शहीदी दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में पहुंचे नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी को अपने निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता जिस तरह ये बयान दे रहे हैं, उससे ये साबित हो जाता है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से आतंकवादियों की समर्थक रही है और देश में आतंक फैलाने वाले पाकिस्तान के आतंकवादियों के पक्ष में हमेशा से खड़ी रही है. उन्होंने मांग की है कि ऐसे नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का मुकादमा दर्ज होना चाहिए.

नायब सिंह सैनी, राज्यमंत्री, हरियाणा

वहीं कुरुक्षेत्र लोकसभा से उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा वो पार्टी के द्वारा लगाई गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और पूरी भारतीय जनता पार्टी का एक ही उद्देश्य है नरेंद्र भाई मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details