कुरुक्षेत्र: शाहाबाद में निकाला गया ये नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब नानक दरबार से आरम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ वापस गुरुद्वारा साहिब में आकर समाप्त हुआ. नगर कीर्तन में संगत ने गुरबाणी का जाप किया और जो बोले सो निहाल के जयकारे लगाते हुए माहौल भक्तिमय कर दिया.
वहीं नगर कीर्तन का कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने जगह-जगह स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरित किया. नगर कीर्तन का स्वागत करते हुए समाजसेवी गुलशन क्वात्रा ने बताया कि आज देश ही नहीं पूरे विश्व में श्री गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व बड़ी ही धूमधाम से माया जा रहा है.