हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया कोरोना बम - बीजेपी सांसद - कुरुक्षेत्र समाचार

बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में फैले कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सीएम केजरीवाल के दिल्ली को कोरोना बम बना दिया है.

mp  nayab saini said cm Kejriwal make delhi corona bomb
mp nayab saini said cm Kejriwal make delhi corona bomb

By

Published : Jun 16, 2020, 8:24 PM IST

कुरुक्षेत्र: भारतीय जनता पार्टी के सांसद नायब सिंह सैनी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को कोरोना बम बना दिया है. उन्होंने कहा कि समय रहते सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार की गाइडलाइंस नहीं मानी जिसके कारण दिल्ली में तेजी से कोरोना वायरस फैला.

सांसद नायब सिंह सैनी का सीएम केजरीवाल पर बयान, क्लिक कर देखें वीडियो

सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों का तो नुकसान किया ही है साथ ही अन्य राज्यों का नुकसान भी किया है. सैनी ने कहा कि हरियाणा में अधिकतर कोरोना पॉजिटिव मामले वो हैं जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है. दिल्ली और महाराष्ट्र ने केंद्र सरकार की गाइडलाइंस को हलके में लिया. जिस कारण कोरोना की समस्या बढ़ी है. बता दें कि, दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 42, 829 हो गई है.

कोरोना से बचाव के लिए दी सलाह

सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए तैयार है. इसी के साथ सांसद सैनी ने लोगों से अपील भी की है कि वो जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क का प्रयोग कर रही भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाएं तो सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

बता दें कि, हरियाणा में कोरोना वायरस काफी तेजी से पैर पसार रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7832 हो गई है. कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 4161 हो गई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 103 हो गई है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत प्रशासन को 2588 कोविड स्वयंसेवकों की जरूरत, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details