कुरुक्षेत्र:धर्म नगरी कुरुक्षेत्र को विश्व का सबसे सुंदर टूरिस्ट प्लेस बनाने के लिए केंद्र सरकार प्रयास कर रही है. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में पहुंचे सांसद नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. नायब सिंह सैनी ने अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती के भव्य आयोजन के लिए कुरुक्षेत्र डेवलपमेंट बोर्ड और केंद्र सरकार का आभार जताया.
कुरुक्षेत्र में विकास कार्य
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि पर्यटन स्थली कुरुक्षेत्र को विश्व का सबसे सुंदर टुरिस्ट हब के रुप में विकसित करने का लक्ष्य लेकर काम किया जा रहा है. इस धर्मस्थली को स्वदेश दर्शन योजना के तहत श्री कृष्णा सर्किट में शामिल किया गया है. इस सर्किट के तहत कुरुक्षेत्र के तीर्थ और पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है. इस श्रीकृष्णा सर्किट के प्रथम चरण में 97.50 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और दूसरे चरण में भी तीर्थो को विकसित करने की योजना पर काम शुरु हो चुका है.
लोगों को गीता जयंती उत्सव में आने के लिए आमंत्रित करते सांसद नायब सिंह सैनी गीता को पाठ्यक्रम में जोड़ने का काम
सांसद ने कहा कि कुरुक्षेत्र की धरा से सर्व मानव जाति के कल्याण के लिए महोत्सव के माध्यम से पवित्र ग्रंथ गीता के संदेश दिए जा रहे है, यह संदेश जन-जन तक पहुंचे, इस उदेश्य को लेकर ही सरकार ने वर्ष 2014 के बाद से गीता जयंती को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का दर्जा देने का काम शुरु किया. इस महोत्सव में पिछले वर्ष करीब 50 लाख पर्यटक पहुंचे और इस वर्ष भी लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि कुरुक्षेत्र को टूरिस्ट हब के रूप में विकसित किया जाए.
मेट्रो का प्रस्ताव
नायब सैनी ने कहा कि कहा कि कश्मीरी गेट से कुरुक्षेत्र तक मेट्रो ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को वो संसद में रखेंगे. सरकार पवित्र ग्रंथ गीता को पाठयक्रम में शामिल करने की सकारात्मक सोच के साथ काम कर रही है. कुरुक्षेत्र को सरकार देश-विदेश में ब्रांडिंग के रुप में प्रस्तुत कर रही है. कुरुक्षेत्र को विकसित करने के लिए फोरलैनिंग सहित कई योजनाओं पर काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें:- मंत्रियों को मिली तबादले की पावर, 1 से 15 दिसंबर तक मंत्री कर सकते हैं अपने विभाग के अधिकारियों के तबादले
यहां उन्होंने गीता जयंती के दौरान आने वाले आमजन की समस्याओं को सुना और साथ ही उन्होंने कुरुक्षेत्र लोकसभा में मुख्य समस्याओं पर पत्रकारों से चर्चा की और उन्हें जल्द ही सुलझाने का आश्वासन दिया. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान थानेसर विधायक सुभाष सुधा और एडीबी के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे.