हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रामकुमार गौतम को अनूप धानक की नसीहत, 'मर्यादा में रहकर बात करें, कहीं सब्र का बांध न टूट जाए'

राज्य मंत्री अनूप धानक ने अपनी ही पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि उनको मर्यादा में रह कर बात करनी चाहिए.

minister anul dhanak
अनूप धानक, राज्य मंत्री

By

Published : Jan 24, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 6:04 PM IST

कुरुक्षेत्र: उकलाना से जेजेपी विधायक और राज्य मंत्री अनूप धानक देर रात कुरुक्षेत्र पहुंचे और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम के द्वारा बोली गई बातों पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रामकुमार गौतम हमारे बड़े हैं. उनको अपनी सीमा में रहकर और मर्यादा में रहकर बात करनी चाहिए.

अनुप धानक बोले- मर्यादा में बात करें रामकुमार गौतम, सब्र का बांध न टूटने दें

अनूप धानक ने कहा कि रामकुमार गौतम को अशोभनीय बातें नहीं बोलनी चाहिए. क्योंकि उनके द्वारा बोली गई बातें सहन करने के योग्य नहीं है. इसलिए उनको ऐसी कोई बात नहीं करनी चाहिए जिससे सामने वाले का सब्र जवाब दे जाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह कुदरत भी एक हद तक बर्दाश्त करती है. उसी तरह उनको भी मर्यादा में रहना चाहिए वरना इसका परिणाम कुछ भी हो सकता है. अगर ऐसी कोई बात है तो रामकुमार गौतम को पार्टी प्लेटफार्म पर आपस में बैठकर बात करनी चाहिए ना की इस तरह बोलना चाहिए.

साथ ही उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सीआईडी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हुड्डा अपने कार्यकाल में सीआईडी को कहीं भी रखें ये उनकी बात है. मंत्री पद मिलने को लेकर उन्होंने डॉक्टर अजय सिंह चौटाला और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का शुक्रिया अदा किया.

अनूप धानक ने कहा वो आप आर्कोलॉजी विभाग के पुराने साइट की फाइल मंगवाकर उन पर काम शुरू करेंगे और साथ ही उन्होंने कहा उन्होंने अपने विभाग के लिए कर्मचारियों की भी मांग रखी है जो जल्द ही पूरी हो जाएगी और उनके विभाग में नई भर्तियां की जाएंगी.

ये भी पढ़ें- प्री बजट पर मुख्यमंत्री ने की बैंकर्स के साथ बैठक, कहा- हर बैंक 50 गांवों में खोले शाखाएं

Last Updated : Jan 24, 2020, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details