कुरुक्षेत्र: नगर पालिका शाहाबाद में पार्षदों की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से शाहाबाद के विधायक रामकरण काला पहुंचे. बैठक में नगर पालिका द्वारा करवाए गए और जो विकास कार्य आगे करवाए जाएंगे उसके बारे में चर्चा की गई.
नगर पालिका के वाईस चेयरमैन गुलशन ने बताया कि बैठक में विधायक ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सख्ती से निर्देश दिए हैं कि किसी को भी आम कार्य के लिए दिक्कत न हो. वहीं बैठक में कुछ पार्षदों ने अपने वार्ड में काम ना होने का आरोप लगाया और बैठक में हंगामा किया.
'लापरवाह अधिकारियों को खिलाफ होगी कार्रवाई'
जिस पर सफाई देते हुए शाहबाद से जेजेपी विधायक रामकरण काला ने कहा कि उन्होंने सभी विधायक पार्षदों से कहा है कि जिसके यहां भी काम में कोताही बरती जा रही है या कोई काम नहीं कर रहा है. वो हमको बताएं. ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके.
ये भी पढ़ें:पानीपत: कूड़ा अलग करने के लिए 27 करोड़ का टेंडर जारी, मेयर को नहीं जानकारी
उन्होंने कहा है कि उनका उद्देश्य शहर के अंदर पिछले रुके हुए कामों को पूरा करवाना और जो काम हुए हैं उनकी जांच करना है.साथ ही उन्होंने कहा कि वो पूरे हल्के में किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी नहीं आने देंगे. हालांकि इस बैठक से पहले मीडिया को पूरे मामले से दूर रखा गया.