कुरुक्षेत्र:लाडवा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर पवन सैनी के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वोटों की अपील की. उन्होंने पवन सैनी के लिए लाडवा में एक जनसभा को संबोधित किया.
हमने धारा 370 को एक झटके में उखाड़ फेंकने का काम किया- सीएम
अपने संबोधन में सीएम ने अपनी कार्यकाल में किए गए विकास कार्य जनता को गिनवाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने वो कार्य करके दिखाए हैं जो अन्य दल सोच भी नहीं सकते थे. सीएम ने कहा कि हमने धारा 370 को एक झटके में उखाड़ फेंकने का काम किया है.
सीएम खट्टर बोले- हमने धारा 370 को एक झटके में उखाड़ फेंकने का काम किया बिना खर्ची और पर्ची के सरकारी नौकरियां दी- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक गरीब महिला जो सोच भी नहीं सकती थी कि उसका बेटा सरकारी नौकरी में लग सकता है, आज वो बीजेपी सरकार की तारीफ करते नहीं थकती. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में जितनी भी नौकरियां लगी हैं सब बिना खर्ची और पर्ची के लगी हैं.
किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य- सीएम
सीएम ने कहा कि हमने किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है और काफी हद तक हम इस तरफ अग्रसर भी हो चुके हैं. बता दें कि पवन सिंह सैनी कुरुक्षेत्र जिले की लडवा विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक है. वहीं कांग्रेस से मेवा सिंह, इनेलो से शेर सिंह बड़शामी की पुत्रवधू सपना बड़शामी, जेजेपी से डॉ. संतोष दहिया, आम आदमी पार्टी से गुरदेव सिंह सूरा, लोसुपा से नायब सैनी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
गौरतलब है कि बीजेपी ने प्रदेश में 75 पार का नारा दिया है. बीजेपी के स्टार प्रचारक खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हरियाणा में कई ताबड़तोड़ रैलियां कर चुके हैं. हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव है और नतीजों का ऐलान 24 अक्टूबर को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दिग्विजय का सन्नी पर तंज, बोले- 'सिरसा का खुंटा पाकिस्तान वाला नलका नहीं है जिसे उखाड़ दोगे'