कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां कीर्ति नगर में दो भाइयों पर मामूली कहासुनी में जानवेला हमला कर दिया जिसमें एक युवक की मौत हो गई. मामला रविवार देर रात का है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि रौशन अपनी दुकान से घर जा रहा था तभी अवैध शराब की दुकान पर कुछ युवकों से बाइक को साइड करने को लेकर कहासुनी हो गई. रोशन ने मौके पर अपने भाई राजकुमार को भी बुला लिया. कहासुनी इतना बढ़ गई कि आरोपियों ने दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद से ही आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.