हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में लाडवा से बीजेपी विधायक पवन सैनी से खास बातचीत - haryana bjp news

ईटीवी भारत की टीम ने लाडवा से बीजेपी विधायक पवन सैनी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पिछले पांच की उपलब्धियों को गिनवाया और बीजेपी सरकार के एक बार फिर से बनने का दावा किया.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में लाडवा से बीजेपी विधायक पवन सैनी से खास बातचीत

By

Published : Sep 25, 2019, 7:04 AM IST

Updated : Sep 25, 2019, 7:29 AM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक पवन सैनी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की जीत का दावा किया.

'75 पार की जीत पर आश्वास्त'

लाडवा विधायक पवन सैनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बीजेपी की जीत का दावा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो 2019 में बीजेपी की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वासत हैं. सैनी के मुताबिक इस बार बीजेपी 85 सीटों भी जीत सकती है.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में लाडवा से बीजेपी विधायक पवन सैनी से खास बातचीत

'हमने लाडवा को उपमंडल बनवाया'

लाडवा के विधायक पवन सैनी ने अपने विकास कार्य को मुद्दा बनाकर अबकी बार चुनाव मैदान में उतरने की बात कही है. उनका कहना है कि उन्होंने लाडवा को उपमंडल बनवाया है, जो कि पिछली सरकारें आज तक भी नहीं करवा पाई थी और 75 पार की बात करते हुए विधायक का कहना है कि बीजेपी द्वारा किए गए कार्य से जनता संतुष्ट है और 75 से अधिक विधानसभा में जीत दर्ज करेगी.

'डंपिंग ग्राउंड पर काम जारी'

विधायक पवन सैनी ने कहा कि शहर के बीचों-बीच एक डंपिंग ग्राउंड है. जिससे लोगों को काफी परेशानी है, उन्होंने कहा कि ये डंपिंग ग्राउंड उनके विधायक बनने से पहले का है. पवन सैनी ने कहा कि हमने इस डंपिंग ग्राउंड की चारदिवारी करवाई. अब शहर में एक आर्टिफिशियल झील और स्वीमिंग पूल बनवाया जाएगा.

तीन तलाक पर गंभीर

राष्ट्रीय मुद्दा तीन तलाक नया कानून बनने के बाद दूसरा मामला लाडवा से ही सामने आया था. इस पर विधायक पवन सैनी ने कहा कि पीड़ित महिला को हमने हर संभव मदद की. इस केस में कानून अपना काम करेगा. किसी के साथ कुछ गलत नहीं होने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'हरियाणा के चक्रव्यूह' में गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक से खास बातचीत

Last Updated : Sep 25, 2019, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details