कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक पवन सैनी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की जीत का दावा किया.
'75 पार की जीत पर आश्वास्त'
लाडवा विधायक पवन सैनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बीजेपी की जीत का दावा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो 2019 में बीजेपी की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वासत हैं. सैनी के मुताबिक इस बार बीजेपी 85 सीटों भी जीत सकती है.
'हमने लाडवा को उपमंडल बनवाया'
लाडवा के विधायक पवन सैनी ने अपने विकास कार्य को मुद्दा बनाकर अबकी बार चुनाव मैदान में उतरने की बात कही है. उनका कहना है कि उन्होंने लाडवा को उपमंडल बनवाया है, जो कि पिछली सरकारें आज तक भी नहीं करवा पाई थी और 75 पार की बात करते हुए विधायक का कहना है कि बीजेपी द्वारा किए गए कार्य से जनता संतुष्ट है और 75 से अधिक विधानसभा में जीत दर्ज करेगी.