कुरुक्षेत्र: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पर पी एच डी के एडमिशन में धांधली करने का आरोप लगाया है. छात्र नेता परमिश चौधरी ने बताया कि कुछ समय पूर्व प्रशासन ने पी एच डी एडमिशन के लिए नोटिस निकाला था. इस में पंजाबी विभाग के लिए चार अलग अलग श्रेणी के लिए सीटें निर्धारित की गई थी.
उन्होंने बताया कि एडमिशन के लिए विज्ञापन में स्पष्ट कहा गया था कि जे आर एफ को प्राथमिकता दी जाएगी. एडमिशन प्रक्रिया में एक सामान्य श्रेणी छात्र द्वारा एडमिशन कैंसल करवाया गया. नियमानुसार छात्र रवि को एडमिशन मिलना चाहिए था लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसे अनदेखा करते हुए एक अन्य नैट के उम्मीदवार को महत्व दिया गया.
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पर पी एच डी के एडमिशन में धांधली का आरोप छात्र नेता का आरोप है कि छात्र रवि को विभाग और प्रशासन द्वारा गुमराह की किया जा रहा है. गरीब छात्र धक्के खाने पर मजबूर हो रहा है. छात्रों की मांग है कि इस मामले में स्पष्ट जांच की जाए. अन्यथा छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा.
साथ ही छात्रों ने प्रशासन को एक बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी है. छात्र नेता दिनेश का कहना है कि कागजात में स्पष्ट है कि एडमिशन में धांधली हुई है. वहीं छात्र रवि का कहना है कि उसने नियमानुसार आवेदन किया है. उसने कहा कि वो मेहनत मजदूरी से यहां तक पहुंचा है उसे एडमिशन दिया जाए.
ये भी पढ़ें:5 नवंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा चरण