कुरुक्षेत्र: जिले के बिशनगढ़ गांव में सांप के काटने (Snake bite) से एक साढ़े 3 वर्षीय बच्चे की मौत (Child death) हो गई. जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि बारिश के बाद गांव में तालाब का पानी ओवरफ्लो होने लगा था जिसके बाद आस पास खेतों में छिपे सांप भी रिहायशी इलाकों में आ गए और बच्चे को डस लिया. ग्रामीणों ने यहां जिला प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में ग्रामीण इलाकों में प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जाता. गांव में न तो कीटनाशक का छिड़काव होता है और न ही फॉगिंग का प्रबंध किया गया है. ऐसे में आए दिन जहरीले सांप ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि वो गांव के सचिव संजीव वर्मा से कई बार सफाई व्यवस्था,फॉगिंग और कीटनाक के छिड़काव को लेकर कह चुके हैं लेकिन उनकी बात को नजर अंदाज कर दिया जाता है. इसलिए आज ये मासूम प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ गया.