हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेला को लेकर तैयारियां तेज, भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद - कुरुक्षेत्र के सूर्य ग्रहण मेले में प्रशासन अलर्ट

कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन किया गया है. मेले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं.

Kurukshetra Surya Grahan Mela
कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेला को लेकर तैयारियां तेज

By

Published : Oct 15, 2022, 1:01 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन किया (Kurukshetra Surya Grahan Mela) जाएगा. सूर्य ग्रहण मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो गई है. मेले के आयोजन को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 25 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में लगने वाले सूर्यग्रहण मेले में लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है जिसके लिए व्यापक स्तर पर जरूरा प्रबंध किए जा रहे हैं.

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य सचिव ने कहा कि 25 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में लगने वाले सूर्यग्रहण मेले के लिए स्पेशल बसें भी चलाई जाएंगी जिससे कि श्रद्धालुओं को कुरुक्षेत्र के मेला क्षेत्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और पर्यटन विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य (Preparations for Surya Grahan Mela) करें.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेले में पब्लिक एड्रैस सिस्टम को और अधिक मजबूत किया जाए जिससे कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल एप के माध्यम से बड़ी आसानी से मेले से संबंधित सूचनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें. उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मेला ग्राउंड में एंबुलेंस की व्यवस्था, स्ट्रैचर्स, डॉक्टरों की टीमों को लगाया जाए.

इसके साथ ही अग्निशमन गाड़ियों की भी व्यवस्था होनी चाहिए. ब्रहम्सरोवर पर नावों, गोताखोरों और तैराकों को लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि मेले की सुरक्षा की दृष्टिगत कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए.

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई-रिक्शा और मिनी बसें भी चलाई जाएं और पड़ोसी राज्यों के साथ भी परिवहन संबंधी समन्वय स्थापित किया जाए. इसके अलावा रेलवे के साथ भी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को कुरुक्षेत्र में पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. बैठक में बताया गया कि मेला क्षेत्र को 20 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिसकी सुरक्षा के लिए लगभग 4500 पुलिसकर्मी और 2000 होमगार्ड तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा मेला ग्राउंड में पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा. मेले एरिया की सुरक्षा के लिए ड्रोन की सहायता से वीडियोग्राफी भी की (Administration alert in Surya Grahan Mela) जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details