कुरुक्षेत्र: शाहाबाद आरडीएक्स मामले (kurukshetra RDX case) में गिरफ्तार आरोपी शमशेर उर्फ शेरा और रोबिनप्रीत को 9 दिन की रिमांड के बाद मंगलवार को शाहाबाद कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने दोनों आरोपियों को 30 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. कुरुक्षेत्र के शाहबाद मारकंडा जीटी रोड पर भारी मात्रा में आरडीएक्स से भरा आईईडी मिला था. जिसके अंदर टाइमर भी लगा हुआ था. इस आईईडी को हरियाणा एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने डिफ्यूज कर दिया था.
क्या है कुरुक्षेत्र में RDX मिलने का मामला- दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे 44 यानि जीटी रोड पर 4 अगस्त की शाम को भारी मात्रा में आरडीएक्स भरा आईईडी मिला था. जिसके ऊपर टाइमर भी लगाया हुआ था. हलांकि कोई बड़ी वारदात होने से पहले बम को डिफ्यूज कर दिया गया. इस पूरे मामले की जांच एसटीएफ अंबाला कर रही है. डीजीपी के निर्देशानुसार इसके लिए एक अलग से एसटीएफ भी गठित की गई है.
झाड़ियों के बीच मिला था विस्फोटक:शाहबाद मारकंडा इलाके मेंजीटी रोडसे 50 मीटर दूरी पर झाड़ियों के बीच एक पेड़ पर पॉलिथीन में विस्फोटक सामग्री बांधी गई थी. उस रास्ते से होकर किसान अपने खेतों में भी जाते हैं. झांड़ियों के बीच विस्फोटक होने की वजह से किसानों की भी नजर उस पॉलिथीन पर नहीं पड़ी. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पहला आरोपी शमशेर सिंह है, जिसने विस्फोटक सामग्री छिपाई थी और दूसरा आरोपी रोबिन प्रीत है, जो अपनी गाड़ी में कुरुक्षेत्र में विस्फोटक सामग्री को रखने के लिए आया था. जांच में खुलासा हुआ कि इस मामले के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं. जिसमें खालिस्तानी युवक काम कर रहे थे. दोनो गिरफ्तार किये गये युवक पंजाब के रहने वाले हैं.