हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कुरुक्षेत्र पुलिस हुई पॉकेट कैमरा से लैस, अब सारी हरकतें होंगी कैमरे में कैद - कुरुक्षेत्र न्यूज

पुलिस प्रशासन ने कुरुक्षेत्र पुलिस को पॉकेट कैमरा मुहैया कराए है. ये कैमरे चालान करते वक्त ऑन रहेंगे और ट्रैफिक पुलिस द्वारा सामने वाले से की जाने वाली बातचीत इसमें रिकॉर्ड होगी.

कुरुक्षेत्र पुलिस
कुरुक्षेत्र पुलिस

By

Published : Apr 28, 2021, 5:33 PM IST

कुरुक्षेत्र:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पुलिस को अब पुलिस प्रशासन की तरफ से पॉकेट कैमरा मुहैया कराए गए हैं. इन की खासियत यह है कि उन कमरों में पुलिस कर्मचारी व उनके सामने बात करने वाले दोनों लोगों की तस्वीर और आवाज रिकॉर्ड हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- यूपी, बिहार जाने वाले निजी बसों पर आरटीओ की सख्ती, इन वजहों से की जा रही हैं इंपाउंड

अक्सर पुलिस के ऊपर लोग पैसे लेने और बदतमीजी जैसे आरोप लगाते हैं जिन को साबित करने के लिए पुलिस के पास कई बार कोई सबूत नहीं होता. इस तरह की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस कप्तान ने ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत कर्मचारियों को पॉकेट कैमरा दिए हैं. जो चालान करते वक्त ऑन रहेंगे और सामने वाले से की जाने वाली बातचीत इसमें रिकॉर्ड होगी और अगर किसी पुलिसकर्मी के द्वारा या पुलिसकर्मी के साथ किसी तरह की अभद्रता की शिकायत मिलती है तो इन कैमरों की फुटेज खंगाल कर पूरे मामले का खुलासा किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ का ये अस्पताल फर्जी तरीके से स्वास्थ्य विभाग से ले रहा था ऑक्सीजन सिलेंडर, पड़ा छापा

पुलिस कर्मचारी इन कैमरों के आने के बाद नए जोश में दिखाई दे रहे हैं पुलिस कर्मचारी सब इंस्पेक्टर कर्म सिंह ने बताया कि अक्सर उनपर गलत आरोप लगाए जाते हैं और उनके पास उनके बेगुनाही का सबूत नहीं होता. लेकिन इस कैमरे की वजह से, वो अपनी स्थिति को स्पष्ट कर पाएंगे और उनके ऊपर लगने वाले झूठे आरोपों में भी कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details