कुरुक्षेत्र:नए कृषि अध्यादेशों को लेकर प्रदेशभर में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में वीरवार को कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय में सैकड़ों किसानों ने धरना प्रदर्शन किया.
20 सितंबर को किसान यूनियन ने प्रदेश भर में एक दिन का सांकेतिक चक्का जाम करने का ऐलान किया है. भारतीय किसान यूनियन तीनों अध्यादेशों के खिलाफ लामबंद है. इस बार किसानों के साथ आढ़ती भी इस संघर्ष में साथ हैं.
हरियाणा में 20 सितंबर को किसान यूनियन करेगी चक्का जाम भारतीय किसान यूनियन का मानना है कि नए कृषि अध्यादेश किसान, आढ़ती और मजदूरों के खिलाफ हैं. जिसको लेकर आढ़ती और किसान मिलकर तीनों अध्यादेशों का विरोध कर रहे हैं. किसान नेता का कहना है कि जब तक नए कृषि अध्यादेश वापस नहीं लिए जाते तब तक किसान और आढ़तियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:MSP पर ही खरीदेंगे एक-एक दाना, बनाई जाएंगी कृषि अदालतें- सीएम