कुरुक्षेत्र:धर्मनगरी से एक बाइक यात्रा निकाली गई. ये यात्रा गीता गोपाल संस्था द्वारा आयोजित की गई. इस यात्रा को गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने विश्व विख्यात ब्रह्मसरोवर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बताया जा रहा है कि बाइक यात्रा धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से होती हुई गोवर्धन के रास्ते हरिद्वार, ऋषिकेश और बद्रीनाथ जाएगी. बाइक यात्रा द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा.
कुरुक्षेत्र से निकाली गई पर्यावरण बचाओ बाइक यात्रा - कुरुक्षेत्र बाइक यात्रा
कुरुक्षेत्र से एक बाइक यात्रा निकाली गई. इस यात्रा को गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने विश्व विख्यात ब्रह्मसरोवर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बताया जा रहा है कि बाइक यात्रा धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से होती हुई गोवर्धन के रास्ते हरिद्वार, ऋषिकेश और बद्रीनाथ जाएगी.
बताया जा रहा है कि बाइक यात्रा के दौरान पूरी तरह से ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाएगा. बाइक चालक के साथ-साथ पीछे बैठने वाले वाले सख्स के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है. यात्रा पर्यावरण के साथ-साथ समाज के लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का भी संदेश दिया जाएगा. कुरुक्षेत्र के विश्वविख्यात धर्मक्षेत्र ब्रह्मसरोवर से निकाली गई बाइक यात्रा का समापन बद्रीनाथ में होगा.
ये भी पढ़ें:'कानून व्यवस्था खराब हुई तो राहुल गांधी की हरियाणा में नहीं होगी एंट्री'