कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम को मिली एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस कप्तान आस्था मोदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा किया. 6 चोरों के कब्जे से 13 चोरी की बाइक भी बरामद की है. जांच के दौरान और भी खुलासा होने की बात कही है.
कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम को मिली कामयाबी, 13 चोरी की बाइक बरामद - वारदात का खुलासा
पुलिस कप्तान आस्था मोदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा किया. 6 चोरों के कब्जे से 13 चोरी की बाइक बरामद हुई हैं.
गिरफ्त में बाइक चोर
जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा एंटी व्हीकल थेफ्ट और एंटी स्नैचिंग टीम का गठन किया गया है. जिले की अपराध शाखा के प्रभारी मनदीप सिंह ने बताया कि उनको पिछले काफी समय से मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. गुप्त सूचना के आधार पर आज उनकी टीम ने एक बड़े चोर गिरोह का खुलासा किया.
Last Updated : Aug 7, 2019, 10:42 PM IST