कुरुक्षेत्र: कांग्रेस नेता और विधायककुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी में जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो शमिल होंगे. इसी के साथ उन्होंने साफ कर दिया कि वे कांग्रेस में रहेंगे.
'जहां राहुल गांधी रहेंगे वहां कुलदीप बिश्नोई रहेगा' - कुलदीप बिश्नोई
कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी में जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है.
!['जहां राहुल गांधी रहेंगे वहां कुलदीप बिश्नोई रहेगा'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2840719-516-2c720cc5-5baf-461c-ba5c-6a19350b4fef.jpg)
कुलदीप बिश्नोई, विधायक
कुलदीप बिश्नोई, विधायक
शुक्रवार को कुरुक्षेत्र पहुंचे विधायक कुलदीप बिश्नोई ने पत्रकारों से ये बातें कही हैं. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुझे कमजोर करने के लिए लोग बीजेपी में जाने की बात करते थे.
कुलदीप बिश्नोई, विधायक