कुरुक्षेत्र:धार्मिक शोध केंद्र के अध्यक्ष और एस्ट्रोलॉजर पंडित ऋषभ वत्स ने पिछले साल दिसंबर महीने में गीता जयंती की तिथि के संदर्भ में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड से जो जानकारी मांगी थी. उसकी जानकारी आरटीआई एक्ट के तहत एडीबी ने दी है. जोकि बहुत चौंकाने वाली है.
पंडित ऋषभ वर्ष के अनुसार उन्होंने केडीबी (कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड) से पूछा था कि उनके पास कौन सी ऐसी प्रमाणिक जानकारी है जिससे ये सिद्ध होता है कि भगवान कृष्ण ने जो गीता का उपदेश दिया था उस दिन मार्गशीर्ष महीने की एकादशी तिथि थी. जिस तिथि सरकार गीता जयंती के रूप में मनाती है.
आरटीआई एक्ट के अंतर्गत लिखित में केडीबी ने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता की प्रसिद्धि एक मोक्ष शास्त्र के रूप में है. पूरे देश में मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी को गीता जयंती के रूप में मनाया जाता है. माना जाता है इसी दिन भीष्म के शर शैय्या पर पड़ने के पश्चात संजय ने धृतराष्ट्र को गीता उपदेश सुनाया था. हिदू धर्म में प्रत्यक्ष, अनुमान, उपमान, शब्द व संभव समेत आठ प्रमाण किसी घटना की सत्यता एवं असत्यता के प्रमाण के रूप प्रस्तुत किए जाते हैं.