कुरुक्षेत्र: शाहाबाद के गांव रावलखेड़ी में शुक्रवार देर शाम पूर्व मंत्री और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी पहुंचे. जहां उनके पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. वहीं इस मौके पर पिछले 40 सालों से चौधरी देवीलाल और ओमप्रकाश चौटाला से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी की अगुवाही में बीजेपी का दामन थामा.
इस मौके पर पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि ये सभी लोग किसी पार्टी से नहीं बल्कि भावनात्मक रूप से चौधरी देवीलाल और ओमप्रकाश चौटाला से जुड़े हुए थे. बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर आज ये लोग बीजेपी में शामिल हुए है और मैं इनका स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है और पार्टी में आने वाले सभी कार्यकर्ताओं का पूरा मान सम्मान किया जाएगा, उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.