हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

'घर में बैठकर बयान देने वाले खुद को किसान हितैषी कैसे कह सकते हैं' - अर्जुन चौटाला किसान आंदोलन

किसान आंदोलन को लेकर इनेलो लगातार सरकार पर निशाना साध रही है और खुद को किसान हितैषी साबित करने की कोशिश कर रही है. इसी जद्दोजहद में अभय चौटाला विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं और अब उनके बेटे अर्जुन चौटाला जनता के बीच जाकर पैंठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

Arjun Chautala
Arjun Chautala

By

Published : Mar 18, 2021, 7:47 AM IST

कुरुक्षेत्र:इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि मात्र घरों में बैठकर खुद को किसान हितैषी या किसान कहने वाले किसान नहीं होते. किसान वो होते हैं जो किसानों के बीच जाकर उनका दुख दर्द बांटे. उन्होंने कहा कि उनके कहने से कुछ नहीं होगा, किसानों के बीच जाएं तो सच्चाई सामने आ जायेगी. यदि किसान हैं तो कर्म करो और पद को ठुकराओ और उनके बीच जाओ तो जनता आपको सम्मान देगी, यदि घर बैठे स्टेटमेंट दोगे तो जनता आपको ठुकरायेगी.

अभय चौटाला ने दिया है इस्तीफा

किसानों के समर्थन में इनेलो नेता अभय चौटाला विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं जिसे उनके विरोधी एक स्टंट बता रहे हैं. वो अभय चौटाला को लेकर कह रहे हैं कि ये अभय चौटाला की इनेलो को बचाने की नाकाम लड़ाई है.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा में चलेगा मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव, हर सोमवार और मंगलवार को लगेंगे कोरोना के टीके

113 दिन से किसान आंदोलन जारी

किसान दिल्ली के चारों ओर बॉर्डर पर 113 दिन से धरना दे रहे हैं और नये बने 3 कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं लेकिन फिलहाल कोई हल निकलता दिखाई नहीं दे रहा. हालांकि आंदोलन की शुरूआत में किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हुई थी लेकिन उसमें भी कोई समाधान नहीं निकल पाया था.

ये भी पढ़ेंःकरनाल: विजिलेंस की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को गिरफ्तार किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details