हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

शाहबाद में भारतीय किसान यूनियन ने की कृषि कानून के खिलाफ बैठक - शाहबाद किसान यूनियन बैठक

भारतीय किसान यूनियन ने कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर उन्होंने शाहबाद अनाज मंडी में बैठक कर रणनीति बनाई.

Indian Farmers Union held meeting against agricultural law in Shahabad
शाहबाद में भारतीय किसान यूनियन ने की कृषि कानून के खिलाफ बैठक

By

Published : Nov 18, 2020, 5:11 PM IST

कुरुक्षेत्र: भारतीय किसान यूनियन ने कृषि कानून के खिलाफ 26 नवंबर को दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर उन्होंने शाहबाद अनाज मंड़ी में बैठक कर रणनीति बनाई. ये बैठक भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता राकेश बैंस की अध्यक्षता में आयोजित की गई. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता राकेश बैंस ने कहा कि ये प्रदर्शन 25 नवंबर को शंभू बॉर्डर से शुरू किया जाएगा. जिसका नेतृत्व प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी करेंगे.

शाहबाद में भारतीय किसान यूनियन ने की कृषि कानून के खिलाफ बैठक

राकेश बैंस ने बताया कि काले कानून के खिलाफ किसानों में भारी रोष है. ये प्रदर्शन 25 नवंबर को शंभू बॉर्डर एजुकेशन सिटी सोनीपत पहुंचेगा. बैंस ने कहा कि गांव-गांव में कमेटियां बनाकर प्रचार किया जाएगा और किसान अपने ट्रैक्टर पर अपने खाने और सोने का सामान लेकर चलेंगे.उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी गांव में ड्यूटी लगा दी गई है और भारी संख्या में किसान इस आंदोलन में हिस्सा लेते हुए दिल्ली कूच करेंगे.

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कृषि कानून के लागू होने से अब खरीदार मंडी के बाहर फसल खरीदेगा. जिससे कॉन्पिटिशन खत्म हो जाएगा और पैसे की गारंटी भी आढ़ती को नहीं होगी. जिससे मंडिया टूटेगी और किसान को बिहार राज्य की तरह उचित दाम नहीं मिलेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों की मुख्य मांगों में 3 राष्ट्र विरोधी कानूनों को तुरंत वापस लिया जाए और एमएसपी पर पूरी फसल खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए.

ये भी पढ़ें:लव जिहाद पर बोले अभय चौटाला, 'कानून लाने वालों ने कभी किसी से प्यार नहीं किया'

ABOUT THE AUTHOR

...view details