हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Accident In Kurukshetra: रिश्तेदार के यहां शोक कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे पति पत्नी, छत के नीचे दबने से दोनों की मौत - पति पत्नी की छत के नीचे दबने से मौत

कुरुक्षेत्र जिले के सरस्वती खेड़ा गांव में बारिश के चलते एक मकान की छत भरभराकर गिर (Roof Collapse In Kurukshetra) गई. इस दौरान पति-पत्नी मकान की छत के मलबे के नीचे दब गए. मामले का पता आज सुबह चला. परिवार के लोग फौरन दोनों को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 30, 2022, 1:33 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में देर रात हादसा हो (Accident In Kurukshetra) गया. दरअसल बारिश की वजह से यहां एक मकान की छत भरभराकर गिर गई. छत के नीचे दबने से पति- पत्नी की मौत हो गई. दोनों पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों पति पत्नी अपने रिश्तेदार के यहां एक शोक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. हादसे की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र भिजवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

परिजन धर्म सिंह ने कहा कि आज उनकी दादी का भोग था. कल ही मेहमान आ गए थे. खाना खा कर आराम से सो गए थे. अचानक आज सुबह घर की छत गिर गई. इसके बाद फौरन दोनों को मलबे से बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मकान की छत कच्ची थी और पिछले कई दिन बरसात के कारण आज सुबह छत गिर (Roof Collapse In Kurukshetra) गई जिसकी वजह से यह हादसा हो गया.

बारिश की वजह कच्चे मकान की छत देर रात भराभराकर गिर गई.


थाना सदर प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि सरस्वती खेड़ा गांव में एक पति पत्नी की छत के नीचे दबने से मौत ( Husband And Wife Died Due To Roof Collapse) हो गई है. जिसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और कार्यवाही में जुट गए. उन्होंने कहा कि सरस्वती खेड़ा गांव के रहने वाले हरबंस सिंह की मां की तेरहवीं के कार्यक्रम यह दोनों पति-पत्नी आए हुए थे. जो शाम को एक कमरे में सो गए. परिवार वालों ने जब सुबह उठकर देखा तो कमरे की छत गिरी हुई थी. दोनों छत के नीचे दबे मिले. इसके बाद लोगों ने दोनों को एक हॉस्पिटल मे ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दोनों के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वही परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details