कुरुक्षेत्र:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम की वीरवार को घर वापसी हो गई है. इसी टीम में हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले खिलाड़ी सुरेंद्र सिंह (Hockey Player Surender Singh) का कुरुक्षेत्र पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. सुरेंद्र सिंह की वापसी पर शहर में रोड शो भी निकाला गया और शहर वासियों ने फूल माला डाल सुरेंद्र सिंह का स्वागत किया.
सुरेंद्र सिंह सबसे पहले द्रोणाचार्य स्टेडियम पहुंचे जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. द्रोणाचार्य स्टेडियम पर कुरुक्षेत्र वासी पहले से ही उनके स्वागत की तैयारी में खड़े थे. जहां ढोल नगाड़ों के साथ सुरेंद्र को फूल मालाएं पहनाई गई. इस दौरान सुरेंद्र ने सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वह इस मेडल को देशवासियों को समर्पित करना चाहते हैं क्योंकि टीम के हार्ड वर्क के साथ-साथ देशवासियों की दुआएं भी साथ होती हैं.
हरियाणा में खिलाड़ियों का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अच्छे प्रदर्शन पर सुरेंद्र ने कहा कि हरियाणा सरकार की खिलाड़ियों को लेकर बनाई गई खेल पॉलिसी बहुत अच्छी है. यही कारण है कि हरियाणा के खिलाड़ियों के मेडल आते हैं. उन्होंने मेडल जितने का श्रेय हरियाणा सरकार को दिया है. अर्जुन अवॉर्डी दलेल सिंह अर्जुन ने इस मेडल की पूरे देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसका कारण हरियाणा सरकार के द्वारा दिए जाने वाली सुविधाएं और पुरस्कार है. हरियाणा के खिलाड़ी पहले भी खेलों में आगे रहे हैं, लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन और भी अच्छा रहा है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.