हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कुरुक्षेत्र लौटने पर हॉकी खिलाड़ी सुरेंद्र सिंह का जोरदार स्वागत

कुरुक्षेत्र के रहने वाले हॉकी खिलाड़ी सुरेंद्र सिंह (Hockey Player Surender Singh) अपने घर वापस आ गये हैं. कुरुक्षेत्र पहुंचते ही वह सबसे पहले द्रोणाचार्य स्टेडियम पहुंचे जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.

Hockey Player Surender Singh
कुरुक्षेत्र में सुरेंद्र सिंह का स्वागत

By

Published : Aug 12, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 9:36 PM IST

कुरुक्षेत्र:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम की वीरवार को घर वापसी हो गई है. इसी टीम में हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले खिलाड़ी सुरेंद्र सिंह (Hockey Player Surender Singh) का कुरुक्षेत्र पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. सुरेंद्र सिंह की वापसी पर शहर में रोड शो भी निकाला गया और शहर वासियों ने फूल माला डाल सुरेंद्र सिंह का स्वागत किया.

सुरेंद्र सिंह सबसे पहले द्रोणाचार्य स्टेडियम पहुंचे जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. द्रोणाचार्य स्टेडियम पर कुरुक्षेत्र वासी पहले से ही उनके स्वागत की तैयारी में खड़े थे. जहां ढोल नगाड़ों के साथ सुरेंद्र को फूल मालाएं पहनाई गई. इस दौरान सुरेंद्र ने सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वह इस मेडल को देशवासियों को समर्पित करना चाहते हैं क्योंकि टीम के हार्ड वर्क के साथ-साथ देशवासियों की दुआएं भी साथ होती हैं.

हॉकी खिलाड़ी सुरेंद्र सिंह का कुरुक्षेत्र में जोरदार स्वागत.

हरियाणा में खिलाड़ियों का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अच्छे प्रदर्शन पर सुरेंद्र ने कहा कि हरियाणा सरकार की खिलाड़ियों को लेकर बनाई गई खेल पॉलिसी बहुत अच्छी है. यही कारण है कि हरियाणा के खिलाड़ियों के मेडल आते हैं. उन्होंने मेडल जितने का श्रेय हरियाणा सरकार को दिया है. अर्जुन अवॉर्डी दलेल सिंह अर्जुन ने इस मेडल की पूरे देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसका कारण हरियाणा सरकार के द्वारा दिए जाने वाली सुविधाएं और पुरस्कार है. हरियाणा के खिलाड़ी पहले भी खेलों में आगे रहे हैं, लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन और भी अच्छा रहा है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.

बता दें कि इस मौके पर कई राजनीतिक लोग भी मौजूद रहे. जिनमें मुख्य रूप से पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, धूमन सिंह किरमच, गुरदयाल सनेहडी व अन्य लोगों ने सुरेंद्र सिंह का स्वागत किया व उन्हें जीत की बधाई दी. सुरेंद्र सिंह ओलंपिक में खेलने गई टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. जहां भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक हासिल किया (Indian men hockey team) था.

सुरेंद्र सिंह का यहां तक का सफर संघर्ष भरा रहा है. सुरेंद्र सिंह के पिता एक किसान है और जब सुरेंद्र सिंह ने हॉकी खेलने की शुरुआत की थी तब सबसे पहले हॉकी सुरेंद्र के पिता के दोस्त ने सुरेंद्र सिंह को दिलाई थी. आज सिल्वर मेडल आने पर पूरे देश से बधाई आ रही है और परिवार सुरेंद्र पर गर्व महसूस कर रहा है.

ये भी पढ़ें:घर पहुंची सविता पूनिया का हुआ जोरदार स्वागत, बोली- अब अगला लक्ष्य एशियन गेम्स

Last Updated : Aug 12, 2022, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details