कुरुक्षेत्र:4 अगस्त यानी कि वीरवार को कुरुक्षेत्र में आरडीएक्स बरामद (RDX case in kurukshetra) हुआ था. दरअसल, शाहाबाद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से लगते झाड़ियों में पेड़ पौधों के बीच आरडीएक्स मिलने की सूचना पुलिस और एसटीएफ को मिली थी. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आरडीएक्स को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया था. मामले में एक आरोपी रोबिन प्रीत को आज कोर्ट में पेश किया गया, जिसे 9 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
आरोपी रोबिन प्रीत को 9 दिन की पुलिस रिमांड:आरोपी रोबिन प्रीत को आज कोर्ट में पेश किया गया जिसे 9 दिन का पुलिस रिमांड (accused Robin on police remand) मिला है. दोनों ही युवक पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले हैं. हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि अभी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी होनी बाकी है. जिसके चलते जांच एजेंसियां एक्टिव मोड में हैं. 15 अगस्त से पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना है. दोनों पकड़े गए आरोपियों को 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
झाड़ियों के बीच मिला था विस्फोटक: सूचना के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग से 50 मीटर दूरी पर झाड़ियों के बीच में एक पेड़ पर पॉलिथीन में विस्फोटक सामग्री बांधी गई थी. उस रास्ते से होकर किसान अपने खेतों में भी जाते हैं, झांड़ियों के बीच विस्फोटक होने की वजह से किसानों की भी नजर उस पॉलिथीन पर नहीं पड़ी. अभी तक इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पहला आरोपी शमशेर सिंह है, जिसने विस्फोटक सामग्री छिपाई थी, दूसरा आरोपी रोबिन प्रीत है, जो अपनी गाड़ी में कुरुक्षेत्र में विस्फोटक सामग्री को रखने के लिए आया था.