कुरुक्षेत्र: हरियाणा की जेलों में पेट्रोल और सीएनजी पंप लगाने की सरकार की योजना के अनुसार कुरुक्षेत्र जेल में पेट्रोल (petrol pump in kurukshetra jail) पंप बनाया जा रहा है. जो चल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा. जेल में बनाया जा रहा ये हरियाणा का पहला पेट्रोल पंप है. इसमें पेट्रोल डीजल के साथ सीएनजी भी लोगों को मिलेगी. हरियाणा सरकार की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर हरियाणा की जेलों में पेट्रोल पंप प्रोजेक्ट को शुरु किया गया है.
कुरुक्षेत्र जेल के अधीक्षक सोमनाथ जगत ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) जेल क्षेत्र में पेट्रोल पंप लगाया जा रहा है जिस पर करीब तीन करोड़ खर्च होगा. काम लगभग 90 से 95% पूरा हो चुका है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के अंत तक चालू कर दिया जाएगा. कुरुक्षेत्र अधीक्षक सोमनाथ जगत के मुताबिक हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इसका उद्घाटन करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और जेल मंत्री पहुंचेंगे.
कैदियों के कल्याण में लगेगी कमाई- उन्होंने बताया कि पंप के लिए आईओसी की ओर से कुरुक्षेत्र जेल प्रशासन को लीज के तौर पर 51000 रुपये मासिक किराया भी दिया जाएगा. इस पंप से जितनी भी कमाई होगी होगी उसको जेल में बंदियों के कल्याण और पुनर्वास पर खर्च किया जाएगा. जेल अधीक्षक ने बताया कि कुरुक्षेत्र जेल में तेलगाना, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे राज्यों की तर्ज पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत की गई है. इसके अलावा पेट्रोल पंप के पास एक आउटलेट भी बनाया जाएगा जहां पर जेल में कैदियों के द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट बेचें जायेंगे. इस पेट्रोल पंप का नाम भी जेल पंपिंग स्टेशन (jail filling station kurukshetra) रखा गया है.