कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद से पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. अनिल धंतौड़ी ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को अपना त्याग पत्र भेजा है. उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्वीटर के जरिए भी दी है. उन्होंने ट्विटर पर अलविदा कांग्रेस का ट्वीट भी किया है. अपने त्याग पत्र में धनतोरी ने कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट के पद से इस्तीफा दे रहे हैं
अपने ट्विटर हैंडल पर अपना इस्तीफा शेयर करते हुए धंतौड़ी ने लिखा कि "पूरे सम्मान के साथ, मैं तत्काल प्रभाव से प्राथमिक सदस्यता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट (प्रवक्ता) के पद से अपना इस्तीफा देता (Anil Dhantori Resigns Congress) हूं. मुझे राष्ट्र की सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं आपका आभारी हूं "