कुरुक्षेत्र: जिले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर आशीष दांगी ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली है. मृतक आशीष दांगी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दांगी ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों और समकक्ष लोगों पर रिश्वतखोरी का सनसनीखेज आरोप लगाया है.
फूड इंस्पेक्टर आशीष दांगी के मरने से पहले का वीडियो आया सामने वायरल हो रहे वीडियो में मृतक दांगी ने कहा कि...
मुझे माफ कर देना बेटा मैं आपके सपनों को इसलिए पूरा नहीं कर सका क्योंकि शरीफ इंसान की कोई जिंदगी नहीं है, मेरी मौत का जिम्मेदार अंकुर जांगड़ा, प्रवीण कुमार और डीएफएससी नरेंद्र शेरावत है और मैं भ्रष्ट सिस्टम से हार गया हूं क्योंकि ये भ्रष्ट अधिकारी मुझसे 50 हजार की घूस ले चुके हैं और इनकी बाकी डिमांड मैं पूरी नहीं कर सकता.
इस मामले में शहर थानेसर प्रभारी जसपाल सिंह ने उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आशीष की पत्नी की शिकायत पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि अभी पूछताछ के लिए किसी भी व्यक्ति को नहीं बुलाया गया है क्योंकि विसरा जांच के लिए भेजा गया है. अभी वीडियो की फॉरेन्सिक रिपोर्ट भी मंगवाई जाएगी ताकि उस वीडियो की सत्यता जांची जा सके.
ये भी पढ़ें- हरियाणा की फुटवियर इंडस्ट्री पर लॉकडाउन की मार, 5000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान