कुरुक्षेत्र:गौ तस्करों से बचाव और सुरक्षा के लिए मिले हथियारों और वाहनों का इस्तेमाल लूटपाट के लिए किया जा रहा है. ताजा मामला धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के हल्का शाहबाद का है जहां एक पिकअप चालक जोकि तरावड़ी करनाल से टमाटर खाली कर अपने घर हिमाचल जा रहा था कि कुछ हथियारबंद युवकों ने चालक पर हमला कर दिया और गोली चला दी.
गौ रक्षक दल की दबंगई, पिकअप चालक पर गोली चलाई, देखें वीडियो पिकअप चालक और साथी से मारपीट कर 50 हजार रुपये भी लूट लिए और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
पिकअप चालक विशाल ठाकुर ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि वो तड़के तरावड़ी से अपनी पिकअप गाड़ी से टमाटर खाली करके वापस सिरमौर हिमाचल जा रहा था कि नीली बत्ती लगी गाड़ी से उसे रुकने का इशारा किया तो उसे लगा की ये गाड़ी पुलिस की होगी. लेकिन गाड़ी में सवार लोगों ने डंडे, लाठियों से मारपीट शुरू कर दी और उसकी जेब से 50000 रुपये निकाल लिए और गोली चला दी जो कि टायर में लगी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गाड़ी छोड़कर फराफ हो गए.
पुलिस अधिकारी प्रदीप कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि विशाल ठाकुर ने शिकायत दी है कि उससे लूटपाट हुई है. पीड़ित पिकअप चालक की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चालक के साथ वारदात को अंजाम देने वाले युवक असली गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता हैं या फिर नकली, ये जांच का विषय है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- कागजों में घूम रहा है जींद की जनता का भाखड़ा नहर से पानी पीने का सपना