कुरुक्षेत्र:शाहबाद में स्तिथ पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के एटीएम बूथ में शनिवार करीब चार बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग (Fire in PNB ATM Booth at Shahabad) लग गई. वहीं, सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग के कर्मचारी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि जिस समय एटीएम बूथ में आग लगी उस वक्त एटीएम बूथ के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.
मौके पर पहुंचे बैंक कर्मचारी ने बताया कि अचानक एटीएम बूथ में शॉर्ट सर्किट (Fire due to short circuit in ATM) की वजह से आग लग गई. जिसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. दमकर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. उन्होंने कहा कि अभी बैंक मैनेजर के आने के बाद ही पता चलेगा कि एटीएम में कैश कितना रखा था और कितने का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि एटीएम मशीन के पास भी आग फैली हुई थी और एटीएम के अंदर जो एयर कंडीशनर लगा है वह भी आग में जल चुका है.