कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की पटियाला बैंक कॉलोनी में पति और पत्नी के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद पति ने पत्नी सहित दो बेटियों पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर आए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.बता दें कि कुरुक्षेत्र में मामूली कहासुनी के चलते एक व्यक्ति ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया कि सुनने वालों के होश उड़ जाएंगे. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की पटियाला बैंक कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर से चीखने और चिल्लाने की आवाज आने लगी.
बाप बना शैतान! गंडासे से पत्नी व बच्चों पर किया हमला, बेटी ने बताई पिता की हैवानियत की दास्तान - kurukshetra
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की पटियाला बैंक कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर से चीखने और चिल्लाने की आवाज आने लगी. उसके बाद लोगों ने जब मौके पर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि वहां एक व्यक्ति ने तेजधार हथियार से अपनी पत्नि और दो बेटियों पर हमला कर दिया.
पिता ने किया पत्नि सहित दो बेटियों पर हमला.
उसके बाद लोगों ने जब मौके पर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि थोड़ी देर पहले जिस घर में चहल पहल थी, वहां पर अब बड़ा ही खौफनाक नजारा था. इस घर में एक पिता ने मामूली कहासुनी के बाद पहले तो तेजधार हथियार से अपनी पत्नी को काट डाला और जब बीच-बचाव करने के लिए उसकी बेटियां बीच में आई तो उस बेरहम पिता ने उनको भी नहीं बख्शा.