कुरुक्षेत्र: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने फसल बीमा योजना की तरह किसानों की फसलों के लिए नई योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया. इसके तहत किसानों को 1000 रु यानि 2.5 प्रतिशत का प्रीमियम देना होगा और उन्हें प्रति एकड़ 40,000 रुपये का बीमा कवर मिलेगा. ईटीवी भारत ने इस नई योजना को लेकर किसानों से बात की.
ज्यादातर किसानों का कहना है कि सरकार योजनाएं तो बनाती है पर धरातल पर ये योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं, और परेशान होता है किसान. पहले ही बनी योजना का फायदा नहीं मिल रहा तो नई योजना की क्या जरूरत है.
हरियाणा की नई फसल बीमा योजना पर किसानों को नहीं विश्वास, देखिए ये रिपोर्ट किसानों का साफ तौर पर कहना है कि पहले जो बीमा योजना चल रही है उसके पैसे तो कट जाते हैं, लेकिन नुकसान होने पर कोई पैसा नहीं मिलता. किसान अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटते रह जाते हैं, लेकिन नुकसान की भरपाई नहीं होती. किसानों का आरोप है कि अधिकारी मिलीभगत कर कुछ किसानों को सारा पैसा दे देते हैं जिनमें से कई की तो फसल भी खराब नहीं होती है.
ये भी पढ़ें-Exclusive: हरियाणा के इस गांव में बेटियों के नाम से जाने जाते हैं हर घर
किसानों की प्रतिक्रिया से साफ जाहिर है कि किसान पहले से चली आ रही फसल बीमा योजना से ही खुश नहीं हैं. ऐसे में हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई इस नई योजना का क्या असर रहेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.