हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों ने कुरुक्षेत्र-सहारनपुर रोड किया जाम - कुरुक्षेत्र किसान धरना

पूरे प्रदेश में कृषि अध्यादेशों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने रविवार को चक्का जाम किया. कुरुक्षेत्र में भी किसानों का प्रदर्शन देखने को मिला है. यहां रोड जाम कर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Farmers protest against agricultural bills in Kurukshetra
Farmers protest against agricultural bills in Kurukshetra

By

Published : Sep 20, 2020, 8:36 PM IST

कुरुक्षेत्र:कृषि अध्यादेशों के विरोध में किसानों ने गांव बड़शामी के पास कुरुक्षेत्र से सहारनपुर जाने वाला रोड और थानेसर से कैथल की तरफ जाने वाले रोड को जाम कर प्रदर्शन किया. किसानों ने रोड जामकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

किसानों द्वारा किए गए प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे हरियाणा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान अशोक गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन अध्यादेश पूरी तरह किसानों और व्यापारी विरोधी है. सरकार व्यापारी वर्ग और किसानों को खत्म कर देना चाहती है.

उन्होंने कहा कि हम किसी भी सूरत में तीन अध्यादेशों को लागू नहीं होने देंगे. वहीं किसान नेता ने सैकड़ों किसानों के साथ मिलकर कुरुक्षेत्र कैथल रोड पर जाम लगाकर धरना देते हुए कहा कि यह तीनों अध्यादेश किसान विरोधी हैं.

किसान नेता का कहना कि हम एमएसपी की बात करें तो एमएसपी तो अभी भी नहीं मिल रही है और इन अध्यादेश के लागू होने के बाद तो सीधा सीधा फायदा पूंजीपतियों को जाएगा.

ये भी पढ़ें गुरुग्राम में 38 गांवों की पंचायत क्यों कर रही है नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन?

उन्होंने बताया हम किसी भी कीमत पर तीन अध्यादेश लागू नहीं होने देंगे. जाहे किसानों और व्यापारी वर्गों को कितना भी बड़ा आंदोलन क्यों ना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details