कुरुक्षेत्र: शाहबाद के निकटवर्ती गांव लंडा, लंडी और दाऊमाजरा से 125 ट्रैक्टरों पर सवार होकर हजारों किसान 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड को लेकर रवाना हुए. किसान नेता राजबीर दाऊमाजरा ने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होते तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा. सरकार को एमएसपी की गारंटी का कानून भी बनाना होगा.
किसान नेता राजबीर ने कहा कि सरकार ने पहले बैरिकेड लगाकर देख लिए. किसानों के जुनून के सामने कोई भी बाधा उन्हें रोक नहीं पाई. अब भी सरकार ने मजबूर होकर रास्ता दिया है. जिससे किसानों में खुशी की लहर है. उन्होंने बताया कि हजारों की संख्या में गांवों से किसान दिल्ली परेड में भाग लेंगे. पूरे हरियाणा, पंजाब और यूपी में किसानों के अंदर भारी जोश है और सरकार के प्रति रोष है.