हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

किसान यूनियन ने पीएम मोदी का पुतला जलाया, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - भारतीय किसान यूनियन प्रदर्शन शाहाबाद

भारतीय किसान यूनियन ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी के घर के सामने शाहाबाद में प्रधानमंत्री का पुतला जलाया. इस दौरान पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

farmers burnt pm modi effigy haryana
farmers burnt pm modi effigy haryana

By

Published : Oct 25, 2020, 2:30 PM IST

कुरुक्षेत्र:शाहाबाद में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने रविवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस की अगुवाई में पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी के घर के सामने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा.

भारतीय किसान यूनियन के इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर किसानों के ऊपर वाटर कैनन और लाठीचार्ज का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. किसानों का कहना है कि तीन कृषि कानून के खिलाफ किसानों का संघर्ष लगातार जारी है. इस मामले को लेकर किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी पर राज्य के कई थानों में मामला भी दर्ज किया जा चुका है.

किसान यूनियन पीएम मोदी का पुतला जलाया, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

किसान यूनियन के नेता मामू माजरा ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन ने दशहरे के दिन पुतला फूंकने का जो ऐलान किया था वे उस पर खरे उतरे हैं. उन्होंने रावण रूपी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया है और इस पुलिस के लाठीचार्ज में और वाटर कैनन का इस्तेमाल करने में कई किसान भी घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें-सिरसा में किसानों ने दशहरे पर फूंका पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला

उन्होंने बताया कि जब तक ये कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाता तब तक उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा और ये अभी शुरुआत है, आगे बढ़े आंदोलन किए जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी पूर्णता केंद्र सरकार व राज्य सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details