कुरुक्षेत्र: प्रदेश में नशे की जड़ें गहरी होती जा रही हैं. इसका अंदाजा पिछले दिनों में पुलिस द्वारा पकड़ी गई नशे की लगातार खेप से जाहिर हो रहा है, कि नशे का कारोबार करने वालों के लिए हरियाणा प्रदेश एक अच्छी खपत की भूमिका में दिख रहा है. कुरुक्षेत्र अपराध शाखा एक नंबर की टीम ने इंस्पेक्टर मंदीप सिंह की अगुवाई में राजस्थान के एक ऐसे तस्कर को काबू किया है, जिसके कब्जे से करीब 2 किलो अफीम के साथ-साथ 110 किलो चूरा पोस्त भी बरामद हुआ है.
कुरुक्षेत्रः 2 किलो अफीम के साथ नशा तस्कर इंजीनियर गिरफ्तार
पकड़ा गया तस्कर हाई प्रोफाइल जीवन शैली जीता है. प्रेमवन राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला है और वो हरियाणा के पानीपत में रिफाइनरी में बतौर इंजीनियर कार्यरत है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पकड़ा गया तस्कर हाई प्रोफाइल जीवनशैली जी रहा है. प्रेमवन राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला है और वो हरियाणा के पानीपत में रिफाइनरी में बतौर इंजीनियर कार्यरत है. पानीपत में ही उसने अपना एक मकान बनाया है, लेकिन पिछले काफी समय से नशे की तस्करी कर इस अवैध धंधे से जुड़ा हुआ है.