कुरुक्षेत्र: जालंधर हाईवे पर सड़क किनारे लगे अत्याधुनिक तकनीकी के आधार बने ‘इमरजेंसी कॉल बॉक्स सेवा’ धूल फांक रहे हैं. ये महत्वाकांक्षी योजना लोगों को आपात काल में सुविधा मुहैया कराने के लिए लागू की गई थी. लेकिन पानीपत से जालंघर तक 2 किलोमीटर के दायरे में लगे ये सैकड़ों कॉल बॉक्स बदहाल हालत में पड़े हैं.
धूल फांक रहा कॉल बॉक्स
इस कॉल बॉक्स पर ऑप्टिकल फाइबर भी बिछी है, सोलर पैनल लगा है. करोड़ों रुपए इस योजना पर खर्च किए गए हैं लेकिन साल दर साल बीत गए लेकिन ये बॉक्स कभी किसी के काम नहीं आया.